बणई में युवक ने कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या

बणई के सिंहटोला में 22 वर्षीय सुमित कालो ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 08:30 AM (IST)
बणई में युवक ने कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या
बणई में युवक ने कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या

जासं, राउरकेला : बणई के सिंहटोला में 22 वर्षीय सुमित कालो ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। बुधवार को सुमित अपने घर में अकेला था। बड़े भाई व भाभी बाहर गए थे तभी उसने घर में रखी कीट नाशक दवा खा लिया। भाई-भाभी घर लौटने पर देखा कि वह बेहोश पड़ा है एवं मुंह से झाग निकल रहा है। पड़ोस के लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए बणई अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बणई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा तथा अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच-पड़ताल कर रही है। बाइक से गिरकर युवक की मौत : हाथीबाड़ी थाना अंतर्गत जाहिरटोली मुख्य मार्ग में बाइक से गिरकर 21 वर्षीय सचिन कंडूलना की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

सचिन कंडूलना बाइक से जाहिरटोली होकर बागझापा गांव जा रहा था। बाइक की गति तेज होने व गड्ढे में पहिया जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया एवं गिरने से उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिता जुनाथन कंडूलना ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया एवं दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच-पड़ताल शुरू की है।

chat bot
आपका साथी