बगैर सुरक्षा उपकरण तार बदल रहे मजदूर

कोरोना महामारी के कारण सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में काम शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 11:08 PM (IST)
बगैर सुरक्षा उपकरण तार बदल रहे मजदूर
बगैर सुरक्षा उपकरण तार बदल रहे मजदूर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना महामारी के कारण सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में काम शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि मजदूरों को काम मिलने पर उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। इसके मद्देनजर विभिन्न विभागों द्वारा काम शुरु किया गया है। इसी क्रम में वेदव्यास बस स्टैंड के पीछे अंचल में बिजली विभाग द्वारा ठेका संस्था को बिजली तार को बदलने का काम दिया गया है। लेकिन उक्त कार्य में नियोजित ठेका श्रमिक बगैर सुरक्षा उपकरण के बिजली के पोल पर चढ़कर तार बदल रहे हैं। वेदव्यास वासियों ने इस दिशा में विभागीय अधिकारियों को ध्यान देने के साथ मजदूरों को सुरक्षा उपकरण के साथ काम कराने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी