जमाइत उलमा के शिविर में 196 लोगों का टीकाकरण

जमाइत उलमा ए हिद की ओर से शुक्रवार को मदरसा हुसैनिया में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 09:56 PM (IST)
जमाइत उलमा के शिविर में 196 लोगों का टीकाकरण
जमाइत उलमा के शिविर में 196 लोगों का टीकाकरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : जमाइत उलमा ए हिद की ओर से शुक्रवार को मदरसा हुसैनिया में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के 196 लोगों को कोरोना का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। मौलाना अब्दुस समद नुमानी समेत मदरसा के अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में आयोजित इस शिविर में कमेटी के द्वारा इलाके के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया।

मदरसा हुसैनिया में टीकाकरण प्रभारी पूजा पति की देखरेख में शुक्रवार की सुबह दस बजे से शिविर लगा। इसमें इलाके के महिला पुरुष, युवा एवं किशोर वर्ग के लोगों को टीका लेने का अनुरोध किया गया। शाम तक कुल 196 लोगों को कोरोना टीका का पहला और दूसरा डोज दिया गया। शिविर के आयोजन में जमाइत उलमा ए हिद ओडिशा के अध्यक्ष मौलाना असरद कासिमी, मो. सज्जू, एजाज अख्तर, मो. इमाम, मो. मिक्की, सबीर हुसैन, मो. शाइद, मो. जलील, ज्ञास उद्दीन, मो. साकिब आदि लोगों ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग अब भी टीका लेने को तैयार हैं उनके लिए आने वाले दिनों में शिविर लगाया जाएगा। छेंड कालोनी से नकदी व गैस सिलेंडर की चोरी : छेंड कालोनी के कलिग विहार स्थित आरडीए कालोनी से अज्ञात लोगों ने नकदी व गैस सिलेंडर चुरा लिया। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरडीए कालोनी के सी-2एम-76 निवासी बुधवार को परिवार के साथ बाहर गया था। घर लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर रखे नकद पांच हजार रुपये व गैस सिलेडर समेत अन्य सामान गायब था। इसका पता चलने के बाद इस संबंध में छेंड थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी गई। पुलिस द्वारा इसका सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी