टनल नंबर 8 से निकाले गए दो और शव

राउरकेला इस्पात संयंत्र के टनल संख्या-08 से शनिवार को दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 06:26 PM (IST)
टनल नंबर 8 से निकाले गए दो और शव
टनल नंबर 8 से निकाले गए दो और शव

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला इस्पात संयंत्र के टनल संख्या-08 से शनिवार को दोपहर में दो और शव निकाल लिए गए। शवों को पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए भेज दिया गया है। दोनों शव पूरी तरह से सड़ जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। इधर पांचवें और आखिरी शव को निकालने के लिए आरएसपी की टीम लगातार काम कर रही है। इसमें पोकलेन, जेसीबी के अलावा अन्य बड़ी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। शवों के सड़ जाने के घटना स्थल पर काफी दुर्गध फैल रही है। इससे काम में जुटे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विशेष मास्क पहनकर ही टनल के अंदर प्रवेश करना पड़ रहा है। टीम को उम्मीद है कि पांचवां शव भी जल्द निकाल लिया जाएगा। शवों को निकालकर पुलिस को सौंप दिया जा रहा है। दोनों शवों को राउरकेला सरकारी अस्पताल के शव गृह में रख दिया गया है। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

------------

लगातार आठवें दिन शव निकालने का काम जारी : टनल से शवों को निकालने में का काम लगातार आठ दिन से जारी है। अब तक चार शव निकालने में सफलता मिली है। 3 जून को शीतलपाड़ा बस्ती के चार युवक चोरी के इरादे से टनल नंबर-8 में घुसे थे और वापस नहीं लौटे। 4 जून को उनकी तलाश में बस्ती के पांच और युवक इसी टनल में घुसे जहां एक युवक फंस गया और बाकी के चार वहां से लौट आए। युवकों ने पहले तो चुप्पी साध रखी थी। लेकिन लापता युवकों के परिजनों की उदितनगर थाने में शिकायत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

chat bot
आपका साथी