रक्तदान कर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आइडीसी कलुंगा में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राउरकेला सरकारी अस्पातल स्थित रेड क्रॉस ब्लड बैंक के लिए रक्तदान शिविर भी लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:39 AM (IST)
रक्तदान कर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रक्तदान कर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आइडीसी कलुंगा में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राउरकेला सरकारी अस्पातल स्थित रेड क्रॉस ब्लड बैंक के लिए रक्तदान शिविर भी लगाया गया। 22वें विजय दिवस पर युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए 22 यूनिट रक्तदान किया।

आइडीसी कलुंगा में छात्र बीजद के प्रदेश महासचिव रवीन्द्र कुमार प्रधान की अगुवाई में विजय दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष पॉल उपस्थित थे एवं कारगिल युद्ध में शहीद 525 जवान एवं अधिकारियों को नमन किया। उन्होंने शहीदों को याद करने के साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर समाज के हित में काम करने का अनुरोध किया। विवेकानंद पंडा ने वेदमंत्र पाठ कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। नने गोपाल करण ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इसमें संतोष महाकुड़, सुभाष पाल, अभिषेक पाल, पुतुल, सौम्यनंजन बिस्वाल, आकाश पुरण, प्रीतम महाराणा, रोशन सिंह, सोनू राय, रोहित सिंह, रिपेन्द्र साहू, मो. अरबाज खान, विशाल, राजा टोप्पो, हिमांशु स्वाईं, कवि साहू, विद्युत व‌र्द्धन आदि लोगों ने रक्तदान किया। शिविर आयोजन में ओम प्रकाश मल्लिक, अजय नायक, जयप्रकाश घड़इ, रतज बल, नवनीत ओझा, अमन चरण स्वाईं आदि लोगों की अहम भूमिका रही। मामस ने बीजू युवा जनता दल के साथ मिलकर संग्रह किया 25 यूनिट रक्त : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक एवं युवा बीजू जनता दल युवा 'जीवन बिदु' के संयुक्त प्रयास से रविवार को आलम चंद बाजार स्थित श्याम बाबा मंदिर में मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया। बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष संपत्ति मोड़ा एवं बीजू युवा जनता दल के राज्य सचिव सौम्यदीप घोष के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बीजद के राज्यसभा सदस्य सुभाष सिंह कटक अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय ने शिविर का उद्घाटन किया। सम्मानित अतिथि के रूप में मधुसूदन साहू, नथमल चनानी उर्फ मामा जी, श्याम सुंदर मोड़ा, सुनील मुरारका, शैलेश वर्मा, संध्या अग्रवाल, चंदा संतुका, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, रीतू मोड़ा, बबिता अग्रवाल, रेखा धानुका, अनिता चौधरी, मीरा सांगानेरिया, किरण सुल्तानिया, कविता संतुका प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी