पेड़ों की कटाई से महताब रोड के युवाओं में रोष

राउरकेला स्मार्ट सिटी को हरा भरा शहर बनाया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:25 AM (IST)
पेड़ों की कटाई से महताब रोड के युवाओं में रोष
पेड़ों की कटाई से महताब रोड के युवाओं में रोष

जासं, राउरकेला : राउरकेला स्मार्ट सिटी को हरा भरा शहर बनाया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके उलट रिग रोड़ स्थित आरएसपी के सात तल्ला चौक के पास शुक्रवार की भोर असामाजिक तत्वों ने दो विशाल पेड़ों को काट डाला। इसे लेकर महताब रोड के युवाओं में रोष देखा जा रहा है। युवाओं ने बताया कि रिग रोड़ के पास नाला से सटी दीवार में प्लास्टिक का पर्दा लगाकर पेड़ों को काटकर छोड़ दिया गया। इस पता चलने पर मो शमशेर, मो शरीफ, रकीब खान, संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। युवाओं ने दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी