सभी पीसीआर वैन आधुनिक बनाने में लगेगा समय

ओडिशा पुलिस के डीजीपी अभय ने रविवार को उदितनगर मैदान में 25 नए पीसीआर वाहनों को शहर की सुरक्षा के लिए लॉच किया था। इन 25 वाहनों में से केवल पीसीआर नंबर-1 ही आधुनिक उपकरणों से लैस है। जबकि अन्य 24 पीसीआर वाहनों में आधुनिक उपकरण नहीं लगे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:04 PM (IST)
सभी पीसीआर वैन आधुनिक बनाने में लगेगा समय
सभी पीसीआर वैन आधुनिक बनाने में लगेगा समय

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा पुलिस के डीजीपी अभय ने रविवार को उदितनगर मैदान में 25 नए पीसीआर वाहनों को शहर की सुरक्षा के लिए लॉच किया था। इन 25 वाहनों में से केवल पीसीआर नंबर-1 ही आधुनिक उपकरणों से लैस है। जबकि अन्य 24 पीसीआर वाहनों में आधुनिक उपकरण नहीं लगे है। इन आधुनिक उपकरणों में सामने का कैमरा, जीपीएस सिस्टम, वायरलेस, अग्निसुरक्षा उपकरण, फस्ट एड बॉक्स, स्ट्रेचर लगने के बाद ही सभी वाहनों को तैनात किया जाएगा। एसपी के शिवा सुब्रमणी के निर्देश के अनुसार इन नए पीसीआर वाहनों को जरूरत के हिसाब से उक्त अंचलों में दिया जाएगा। फिलहाल कुछ नए पीसीआर वाहनों को भ्रमण में लगाया गया है। सोमवार को पीसीआर- नबंर-2 भ्रमण करते हुए बासंती कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर पहुंची थी। नए पीसीआर वैन को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। लेकिन उन्हें पीसीआर में लगे आधुनिक चीजें नहीं देखने को मिले।

chat bot
आपका साथी