वनवासियों को मिलेगी खेल की सभी सुविधा : ओराम

वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित खेलकूद की 28 प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:33 PM (IST)
वनवासियों को मिलेगी खेल की सभी सुविधा : ओराम
वनवासियों को मिलेगी खेल की सभी सुविधा : ओराम

जागरण संवाददाता, राउरकेला: वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित खेलकूद की 28 प्रतियोगिताओं के विजेताओं का नाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इसमें 18 बालक एवं 16 बालिकाओं का चयन असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में राज्य के सभी 22 जनजातीय जिलों से आए 352 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल ओराम ने कहा कि वनवासियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेलकूद के क्षेत्र में उन्हें सभी तरह का प्रोत्साहन एवं सुविधा दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के आनंदा शंकर पाणीग्राही तथा हृषिकेश राय कॉलेज के प्रोफेसर डा. सनत प्रधान, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय अध्यक्ष राघव नायक, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बापोडिया, पवित्र कंवर, सचवि धनेश्वर महंतो समेत अन्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिन 34 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। उनमें सबजूनियर के 100 मीटर व 200 मीटर में जाजपुर जिले के संजय सोरेन, 800 मीटर में क्योंझर जिले के मुकुंद हेंसा, लंबी कूद में जाजपुर जिले के पांडव पूर्ति, तीरंदाजी में दुबलिया बरजा, विभू कुमार बाइक बलांगीर, नारायण पूर्ति व मार्टिन मुंडा सुंदरगढ़ का चयन किया गया। बालक जूनियर सौ मीटर में अन्ना माझी खोद्र्धा, 400 मीटर तीन हजार मीटर चमरु बाग देवगढ़, लंबी कूद में अन्ना माझी, गोलाफेंक में बसंत मुंडा सुंदरगढ़, तीरंदाजी में ¨डगल माझी बलांगीर, हीरालाल ओराम सुंदरगढ़, सुदाम हेम्ब्रम मयूरभंज, बाइधर सोरेन मयूरभंज को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मौका मिला है। सीनियर बालक के 200 मीटर में तपन पटक्का रायगड़ा, 1500 मीटर नरेश चंद्र हेम्ब्रम मयूरभंज, लंबी कूद कान्हू भूमिज बलांगीर, 21 किलोमीटर मैराथन नरेश हेम्ब्रम मयूरभंज व संजय माझी कालाहांडी, सब जूनियर बालिका 100 मीटर व 200 मीटर में प्रियंका किसान सुंदरगढ़, लंबी कूद मंजू केरइ, तीरंदाजी में सुशीला पूर्ति, संजू ओराम, हीरामनी मुंडा और पार्वती ओराम सुंदरगढ़ चुने गए हैं।

इसी तरह जूनियर बालिका 100 मीटर में टूनी जानी कालाहांडी, 200 मीटर नेपूरी जानी कालाहांडी,1500 मीटर गीतांजलि धरुआ देवगढ़, गोलाफेंक में प्रियंका माझी कालाहांडी, तीरंदाजी में लीलावती नायक, आशारानी किसान, हरिप्रिया नायक सुंदरगढ़, बालिका सीनियर 100 मीटर में मालती हेम्ब्रम मयूरभंज, 800 मीटर व 3000 मीटर में संध्या मुर्मू मयूरभंज, मैराथन 14 किलोमीटर में संध्या मुर्मू व बेलावती मुंडा सुंदरगढ़ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी