गौरी शंकर मंदिर में चना व शर्बत का वितरण

राउरकेला महानगर निगम के वार्ड नंबर-15 के पुराना स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:18 PM (IST)
गौरी शंकर मंदिर में चना व शर्बत का वितरण
गौरी शंकर मंदिर में चना व शर्बत का वितरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम के वार्ड नंबर-15 के पुराना स्टेशन रोड के गणेश चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर कमेटी की ओर से शनिवार को बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर चिलचिलाती धूप में राहगीरों के लिए मसाला चना और ठंडा शर्बत का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने राहगीरों के बीच चना और शर्बत का वितरण किया। साथ ही लोगों को शहर में बढ़ती धूप से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी। दोपहर 12 बजे से राहगीरों के बीच चना और शर्बत वितरण का कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चला।

इस अवसर पर गौरीशंकर मंदिर की मुख्य सेविका तथा जनकल्याण संगठन की जोनल सचिव उर्मिला देवी ने बताया कि वर्ष 2006 से हर साल मंदिर कमेटी कमेटी की ओर से बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर राहगीरों के बीच मसाला चना और ठंडा शर्बत का वितरण किया जाता है। बैशाख पूर्णिमा के दिन कोई भी कार्य करने के लिए शुभ माना गया है।अन्यों में मंदिर के मुख्य पुजारी शत्रुघ्न झा, जनकल्याण संगठन के सदस्य रजो समासी सहित मंदिर कमेटी से जुडे अंजू शर्मा, इंदु प्रसाद, मंजू साहु, मनोज साहु, रघुनंदन साहु, पुष्पा देवी, राधा बनछोर आदि ने राहगीरों को चना और शर्बत का वितरण करने में सहयोग किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी