कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस

सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सोमवार को नगर निगम सम्मेलन कक्ष में डिप्टी कमिश्नर सुधांशु भोई की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 10:00 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सोमवार को नगर निगम सम्मेलन कक्ष में डिप्टी कमिश्नर सुधांशु भोई की अध्यक्षता में बैठक हुई। विभिन्न विभाग तथा संगठनों से जुड़े लोगों ने इसके लिए सुझाव दिए तथा कार्यक्रम के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया।

गणतंत्र दिवस पर शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल, सीमित अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया। 26 जनवरी को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से सुबह पांच बजे रामधुन का आयोजन होगा। सुबह 7.30 बजे सरकारी कार्यालय व गैर सरकारी संस्थान, शैक्षिक संस्थानों में झंडोत्तोलन होगा। उदितनगर मैदान में सुबह साढ़े आठ बजे मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी लेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते परेड में केवल पुलिस वाहिनी के जवान ही शामिल होंगे। इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम है। कोरोना प्रतिबंध के चलते ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर आम जनता के प्रवेश पर रोक होगी। बैठक में आवश्यक व्यवस्था, परेड मैदान की सजावट, पेयजल, अभ्यास परेड, ट्रैफिक नियंत्रण आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में राउरकेला सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र बारिक, प्रभारी डीएसपी डीआइबी भीमसेन नायक, आरएसपी के जीएम प्रोटोकॉल बीके राउत, सहायक प्रबंधक बीएन पाढ़ी, पीके परीडा, बिसरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी जेना, सहायक नगर निगम आयुक्त सुकांत चंद्र बेउरा, नरेन्द्र प्रधान, आरआइ पुलिस दीप्ति प्रसाद जेना, पीडब्ल्यूडी एसडीओ आशुतोष जेना समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का ने किया।

chat bot
आपका साथी