काफी मिलन सार था तेलुगुपाड़ाबस्ती का राजा

शहर के प्लांट साइट थाना अंतर्गत मधुसूदनपाली के तेलुगुपाड़ा बस्ती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 06:41 AM (IST)
काफी मिलन सार था तेलुगुपाड़ाबस्ती का राजा
काफी मिलन सार था तेलुगुपाड़ाबस्ती का राजा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर के प्लांट साइट थाना अंतर्गत मधुसूदनपाली के तेलुगुपाड़ा बस्ती निवासी रवि राय उर्फ राजा काफी मिलन सार था। बस्तीवासियों के अनुसार राजा सभी के सुख-दुख में शामिल होने के साथ जरूरतमंदों की हमेशा सहायता करता था। उसका कभी किसी के साथ किसी तरह का विवाद नहीं था। बस्ती के लोग राजा की हत्या से आश्चर्यचकित और दुखी है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता राजा की हत्या की सूचना पाकर भाजपा उम्मीदवार निहार राय, जगबंधु बेहरा, नृहसिंहचरण जेना, पूर्व पार्षद समर तांती, केदार महांती, भगवान राउत, हिरोज नायक सहित बड़ी संख्या भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने राजा के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।

इस बीच भाजपा नेताओं ने राजा की हत्या में सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा फरार आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय एसपी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसपी एससी पाठी से मुलाकात कर मांग की। शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी नही होने पर भाजपाइयों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही इस घटना के पीछे कोई भी रहे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। अतिरिक्त एसपी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ फरार आरोपी को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया। साथ ही किस कारण से राजा की हत्या की गयी । उसकी भी जांच करने की बात कही।

शहर की विभिन्न संस्थाओं में था सक्रिय :

मधुसूदनपाली शिव मंदिर कमेटी में राजा महासचिव के पद पर कार्यरत था। मधुसूदनपाली के दुर्गापूजा कमेटी में महासचिव के पद पर कार्यरत। मधुसूदनपाली में भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था।

chat bot
आपका साथी