टेटे में रेलवे बना विश्व विजेता, रेल कर्मियों में हर्ष

जागरण संवाददाता, बिसरा: जर्मनी के बर्लिन में हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के पु

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 02:47 AM (IST)
टेटे में रेलवे बना विश्व विजेता, रेल कर्मियों में हर्ष

जागरण संवाददाता, बिसरा: जर्मनी के बर्लिन में हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के पुरुष एवं महिला टीम ने इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में विश्व के अन्य देशों को पछाड़कर भारतीय रेल ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। भारतीय रेल की इस उपलब्धि पर देशवासियों के साथ-साथ रेल कर्मियों में हर्ष है। इस टूर्नामेंट में पुलिस विभाग में 19 देश और महिला विभाग में 12 देशों की टीम ने भाग लिया था। जिसमें भारतीय रेल के पुरुष वर्ग एकल में अनिमान नंदी तथा महिला वर्ग एकल में अ¨नदिता चक्रवर्ती ने चैंपियन का खिताब जीता। जबकि पुरुष युगल में अनिमांन नंदी तथा इं. प्रभाकरन तथा महिला युगल में अ¨नदिता नंदी व श्रेया घोष ने चैंपियन का खिताब हासिल किया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम एके गोयल की ओर से स्वागत करने समेत पुरस्कृत भी किया गया ।

chat bot
आपका साथी