हक मांगने आरएलसी कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मी

रेलवे में सफाई के ठेका संस्था डायनामिक सर्विसेस के अधीन कार्यरत सफाईकर्मियों का शोषण एवं पीएफ की राशि काट कर उसे जमा नहीं करने की शिकायत आंचलिक श्रम आयुक्त तथा भविष्य निधि कार्यालय में की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:31 PM (IST)
हक मांगने आरएलसी कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मी
हक मांगने आरएलसी कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रेलवे में सफाई के ठेका संस्था डायनामिक सर्विसेस के अधीन कार्यरत सफाईकर्मियों का शोषण एवं पीएफ की राशि काट कर उसे जमा नहीं करने की शिकायत आंचलिक श्रम आयुक्त तथा भविष्य निधि कार्यालय में की गई है। संबलपुर से आए तीन दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों ने सुंदरगढ़ शिल्पांचल श्रमिक सभा के बैनर तले धरना देने के बाद एक ज्ञापन भी सौंपा। सभा के महासचिव दिगंबर महांती ने बताया कि रेलवे में सफाई कार्य के लिए सौ से अधिक लोगों को ठेका संस्था डायनामिक सर्विसेस के अधीन काम दिया गया है। उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है एवं समय से अधिक काम कराया जा रहा है जिसका उन्हें ओवरटाइम नहीं मिलता है। पीएफ के रूप में वेतन से 1500 रुपये काटा जाता है। नियमानुसार पीएफ कार्यालय में तीन हजार रुपये जमा करना चाहिए पर कंपनी द्वारा अपना एकाउंट कोलकाता में रखकर 50 से चार सौ रुपये जमा कराया जा रहा है। संगठन द्वारा पीएफ कार्यालय तथा आंचलिक श्रम आयुक्त के कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी