आरएमसी में पहले भत्ता पाने की मची होड़

भीषण गर्मी के बावजूद शुक्रवार को शहर की विभिन्न बस्तियों से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 10:05 PM (IST)
आरएमसी में पहले भत्ता पाने की मची होड़
आरएमसी में पहले भत्ता पाने की मची होड़

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भीषण गर्मी के बावजूद शुक्रवार को शहर की विभिन्न बस्तियों से बुजुर्ग महिला- पुरुष, विधवा तथा दिव्यांग सरकारी मासिक भत्ता लेने राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के पिछले हिस्से में पहुंचे। सुबह से दोपहर तक भत्ता वितरण चला। जैसे - जैसे समय ढलता जा रहा था। वैसे - वैसे भत्ता लेने वालों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी। देखते ही देखते भत्ता पाने वालों की कतार काफी लंबी होती गई। कतार आरएमसी कायार्लय के बाहर तक पहुंच गई। इस दौरान गर्मी से परेशान लोग जल्दी लेने के चक्कर में कतार तोड़ कर आगे आने के प्रयास करने लगे। जिसके कारण भत्ता लेने वालों का आपस में तू- तू मैं- मैं भी हुई। यह देख भत्ता वितरण करने वाले अधिकारियों ने उदितनगर थाना को सूचित कर भीड़ को कंट्रोल करने की मांग की। उदितनगर थाना के हवलदार को लोगों को कंट्रोल करने के लिए तैनात कर दिया गया। इसके पश्चात भत्ता प्राप्त करने वालों को कतार बद्ध तरीके से भत्ता वितरण किया गया।

इस दौरान अधिक वृद्ध, चलने में असमर्थ महिला पुरुषों को कतार से अलग कर बारी बारी से भत्ता वितरण किया गया। साथ ही भत्ता लेने वालों के लिए आरएमसी की ओर से पीने का पानी, शर्बत, आम शर्बत की भी व्यवस्था की गई थी। भत्ता वितरण के दौरान आरएमसी के ररानंद नायक, राजेश साहु, आदिकांत मल्लिक, रमेश जेना उपस्थित थे। भत्ता वितरण भोर में पांच से शुरू किया गया। अधिक भीड़ के कारण दोपहर दो बजे तक भत्ता वितरण किया गया। अधिकारियों का कहना था कि अप्रैल माह में चुनाव होने के कारण हर माह के निर्धारित 15, 16, 17 तारीख को मिलने वाली भत्ता वितरण का समय में बदलाव किया गया था। जिसके कारण इस माह के अंतिम दिन भत्ता पाने वाले लाभूकों की भीड़ अधिक हो गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी