बदल गए राउरकेला के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, नहीं बदला नाम फलक

राउरकेला आपूर्ति कार्यालय के सहायक आपूर्ति अधिकारी मिलन कुमार माझी का तबादला हुए कई दिन बीत चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:39 PM (IST)
बदल गए राउरकेला के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, नहीं बदला नाम फलक
बदल गए राउरकेला के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, नहीं बदला नाम फलक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला आपूर्ति कार्यालय के सहायक आपूर्ति अधिकारी मिलन कुमार माझी का तबादला हुए कई दिन बीत चुके हैं। उनके स्थान पर राउरकेला के नए सहायक आपूर्ति अधिकारी के रूप में श्रीनिवास साहू ने पदभार ग्रहण कर कार्य कर रहे है। लेकिन नए आपूर्ति अधिकारी के पदभार संभालने के बाद भी उनके कमरे के बाहर मिलन कुमार माझी का ही नाम फलक लटक रहा है। इस कारण राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न कार्य के लिए आपूर्ति अधिकारी से मिलने आने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नए आपूर्ति अधिकारी श्रीनिवास साहू से मिलने के बाद लोगों को माझी का तबादला होने का पता चल पा रहा है। राउरकेला के नया बस स्टैंड पर बेधड़क खेला जा रहा जुआ राउरकेला स्थित नया बस स्टैंड परिसर में असामाजिक तत्वों का अड्डा बढ़ने के साथ इन दिनों जुआ का खेल भी बेधड़क चल रहा है। दिन दहाड़े बस स्टैंड परिसर में जुआ खेल चलने के बावजूद पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने जुआरियों के साथ- साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बणई मेन रोड में दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी बणई मेन रोड में डाकघर के पास स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि चोर अपने साथ कुछ नहीं ले जा सके। सुबह जब दुकानदार संदीप कुमार जायसवाल अपनी दुकान में आये तब उन्होंने ताला एवं शटर टूटा हुआ पाया। पहरेदार के पहुंच जाने पर चोरों के वहां से फरार होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में थाने में शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी