तमिलनाडु में राउरकेला के श्रमिक की गला काटकर हत्या

परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करने तमिलनाडु गए एक मजदूर की गला काटकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 11:21 PM (IST)
तमिलनाडु में राउरकेला के श्रमिक की गला काटकर हत्या
तमिलनाडु में राउरकेला के श्रमिक की गला काटकर हत्या

जागरण संवाददाता, राउरकेला : परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करने तमिलनाडु गए एक मजदूर की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृत श्रमिक राउरकेला के टांगरपाली थाना अंतर्गत मॉडर्न इंडिया स्कूल बस्ती निवासी 45 वर्षीय शिबू गागराई है। तमिलनाडु पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शिबू की पत्‍‌नी संभारी ने तमिलनाडु से शिबू का शव राउरकेला लाने के लिए श्रम अधिकारी से गुहार लगाई हैं। श्रम अधिकारी प्रवीण कुमार पात्र ने घटना की जांच के लिए श्रम अधिकारी सुकांत कुमार सेठी को निर्देश देने के बाद सेठी ने मृतक के परिवार का बयान दर्ज कर रिपोर्ट सौंप दी है। मृतक आश्रित को श्रम विभाग की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद परिवार के लोग शिबू का पार्थिव शरीर लाने के लिए तमिलनाडु जाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस घटना को लेकर फर्टिलाइजर अंचल में शोक की लहर है। बताया गया है कि शिबू गागराई रोजगार की तलाश में 4 माह पहले फर्टिलाइजर के लेंगड़ाबसा के निवासी एक दलाल के जरिये तमिलनाडु गया था। उसके साथ अंचल के चार और मजदूर भी काम करने के लिए तमिलनाडु गए थे। वहां ये लोग एक मोटर्स पार्टस की दुकान में काम कर रहे थे। विगत सोमवार की रात सात बजे शिबू की पत्नी संभारी व परिवार के लोगों के साथ शिबू ने बात की थी। पत्नी के मोबाइल में बैलेंस नहीं होने के कारण उसने उसका रिचार्ज भी कर दिया था। लेकिन रात 10 बजे शिबू से बात करने के लिए जब उसकी बहन ने फोन किया तो घंटी बजी लेकिन शिबू का फोन नहीं उठा। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे तमिलनाडु के असुर थाना से पुलिस ने शिबू की पत्नी संभारी को फोन कर बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है। अचानक शिबू की मौत की खबर पाकर संभारी अवाक रह गई। उसने थानाधिकारी से शिबू की हत्या किसने की, जानना चाहा। लेकिन थानाधिकारी ने हत्या का कारण तो नहीं बताया लेकिन यह बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी