सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा की नई कमेटी ने संभाला पदभार

सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा का चुनाव रविवार को बिरजापाली स्थित माहेश्वरी भवन में कराया गया। इसमें चुनाव अधिकारी के रूप में अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के प्रतिनिधि व चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिमानी मौजूद थे। वर्ष 2019-22 के लिए चुने गये नये पदाधिकारियों को उन्होंने शुभकामनायें दी एवं समाज सेवा क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर बनाने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 11:53 PM (IST)
सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा की नई कमेटी ने संभाला पदभार
सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा की नई कमेटी ने संभाला पदभार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा का चुनाव रविवार को बिरजापाली स्थित माहेश्वरी भवन में कराया गया। इसमें चुनाव अधिकारी के रूप में अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के प्रतिनिधि व चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिमानी मौजूद थे। वर्ष 2019-22 के लिए चुने गये नये पदाधिकारियों को उन्होंने शुभकामनायें दी एवं समाज सेवा क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर बनाने का आह्वान किया।

माहेश्वरी भवन में सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें वरुण सोमानी अध्यक्ष, अनिल सोमानी व रमेश काबरा उपाध्यक्ष चुने गये। अखिल भारतीय प्रतिनिधि शशि कुमार ने उन्हें शपथ दिलायी। राजेश जेथलिया सचिव, राजेश काबरा सह-सचिव, आरएम नागोरी कोषाध्यक्ष व रमेश चांडक को सह कोषाध्यक्ष तथा कमलेश सारडा को मैनेजिग ट्रस्टी चुना गया। अंजू जाखोदिया, संगीता तुवानी एवं प्रभा ने सांस्कृतिक मंच का पदभार संभाला।.अन्य पदाधिकारी के रूप में तरुण मलानी, सतीश अजमेरा, आनंद बांगड़, प्रमोद तुवानी, प्रमोद मुंदड़ा एवं अन्य लोगों ने भी पदभार संभाला। अखिल भारतीय प्रतिनिधि शशि कुमार मिमानी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी एवं समाज में एकजुटता बनाये रखने के साथ साथ विकास व सेवा के लिए बेहतर काम करने की आशा प्रकट की।

chat bot
आपका साथी