माघे पर्व पर आदिवासियों ने किया पारंपरिक नृत्य

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आदिवासी समुदाय की ओर से माघे पर्व सोमवार को बड़े धूमधाम से

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 02:47 AM (IST)
माघे पर्व पर आदिवासियों ने किया पारंपरिक नृत्य
माघे पर्व पर आदिवासियों ने किया पारंपरिक नृत्य

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

आदिवासी समुदाय की ओर से माघे पर्व सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। दोपहर को पूजा-अर्चना के बाद पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया।

मधुसूदनपाली के वार्ड नंबर-11 में स्थानीय आदिवासी समुदाय के युवाओं ने बस्ती में ही डीजे-बॉक्स बजाकर पारंपरिक नृत्य किया। दोपहर से लेकर देर रात तक नृत्य-संगीत का दौर चला। वहीं मंगलवार को कुछ सामाजसेवियों की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचकर प्रसाद का ग्रहण किया। भंडारा का आयोजन अशोखा देवी अग्रवाल, नुराचरण नायक, मुकेश गुप्ता, सिवानी राय, रानी आचार्य की ओर से किया गया। जबकि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों में सुशांत दास, विशाल हेंब्रम, राजू बेहेरा, आरती ओझा, सिनी सरदार, पूजा ओझा, अर्जून दास, उमेश दास, अशी लोहार, विक्की किराई, श्याम पाडिया, गंगा पडिया, जंबी लोहार, रानी किराई, ज्योति कुम्हार, चोकाई दांजिल, आकाश कुमार, राहुल दिग्गी ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी