स्टेशन में स्थायी अमृतधारा के लिए भूमिपूजन

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर: मारवाड़ी युवा मंच, मायुमं की राजगांगपुर शाखा सेवा कार्यों को

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 02:48 AM (IST)
स्टेशन में स्थायी अमृतधारा के लिए भूमिपूजन
स्टेशन में स्थायी अमृतधारा के लिए भूमिपूजन

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर: मारवाड़ी युवा मंच, मायुमं की राजगांगपुर शाखा सेवा कार्यों को विस्तार देने के क्रम में शनिवार को राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 में शीतल एवं शुद्ध जल के लिए स्थाई अमृतधारा का भूमिपूजन किया। जिससे गर्मी के दिनों में स्टेशन में आनेवाले यात्रियों को शीतल एवं शुद्ध जल मिल सकेगा। यह अमृत धारा स्वर्गीय सेठ होशियारमल अग्रवाल की स्मृति में उनके परिवार जनों द्वारा समाज को प्रदत्त की गई है। शनिवार की सुबह उनके परिवार जनों एवं युवा मंच के सदस्यों ने मिलकर उक्त स्थान पर विधिवत भूमि-पूजन कराया । मायुमं फिलहाल रेलवे स्टेशन में दो स्थायी अमृत धारा संचालित कर रही है। जबकि दो और अमृत धारा का निर्माण प्रारंभ होने जा रहा है, जो गर्मी से पहले शुरू कर दिया जाएगा। राजगांगपुर शाखा के अमृत धारा संयोजक रोहित जैन एवं सह संयोजक अमित अग्रवाल की देखरेख में इस वर्ष मंच ने गर्मी में 24 घंटे शीतल एवं शुद्ध जलापूर्ति का निर्णय लिया है। अमृत धारा की सा़फ सफाई एवं तकनीकी खराबी पर भी विशेष ध्यान देने की बात दोनों संयोजकों ने कही। भूमिपूजन में दानदाता समेत शाखा अध्यक्ष अभिषेक राजुका, सचिव कमल अग्रवाल, रोहित जैन, अमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी