चीन से लौटे छह लोगों पर नजर रख रहा स्वास्थ्य विभाग

चीन में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। ऐसे में वहां से लौटने वाले लोगों से इस वायरस के फैलने की संभावना को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 11:44 PM (IST)
चीन से लौटे छह लोगों पर नजर रख रहा स्वास्थ्य विभाग
चीन से लौटे छह लोगों पर नजर रख रहा स्वास्थ्य विभाग

जागरण संवाददाता, राउरकेला : चीन में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। ऐसे में वहां से लौटने वाले लोगों से इस वायरस के फैलने की संभावना को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सुंदरगढ़ जिले के 6 मूल निवासी विगत दो फरवरी को चीन से लौटकर घर आए हैं। इनमें से तीन लोग एक डॉक्टर के बेटे, बहू व नाती है। हालांकि यह सभी लोग चीन में कोरोना वायरस प्रभावित इलाके से 800 किमी दूर रहते थे। इनके कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं होने की बात स्वास्थ्य विभाग द्वारा कही जा रही है लेकिन विभाग इन पर नजर बनाए हुए है। कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, शरीर दर्द करना, खांसी होना आदि की नियमित जांच किए जाने की जानकारी उप जनस्वास्थ्य अधिकारी डॉ कान्हू चरण नायक ने दी है। स्वास्थ्य विभाग के नजर में चीन से लौटे सभी छह लोगों को लेकर भय का कोई कारण नहीं होने की बात जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने कही है।

chat bot
आपका साथी