दूसरे दिन भी काल बैशाखी का प्रकोप

सुंदरगढ़ जिले में लगातार दूसरे दिन भर काल बैशाखी का प्रकोप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 07:29 PM (IST)
दूसरे दिन भी काल बैशाखी का प्रकोप
दूसरे दिन भी काल बैशाखी का प्रकोप

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में लगातार दूसरे दिन भर काल बैशाखी का प्रकोप रहा। सोमवार की शाम को तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। जगह जगह पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित होने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। रविवार की शाम को चली आंधी से से सबसे अधिक क्षति हुई।

सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा, बीरमित्रपुर और नुआगांव इलाके में आंधी से अधिक तबाही हुई है। सड़कों पर दर्जनों पेड़ गिरने से बीरमित्रपुर हाथीबाड़ी रोड एवं रायबोगा रोड में आवागमन प्रभावित हुआ। इस इलाके में बिजली के खंभों को अधिक क्षति होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है। राजगांगपुर, कुतरा, बड़गांव, लहुणीपाड़ा, लाठीकटा, बिसरा, बंडामुंडा आदि क्षेत्रों में भी आंधी एवं बारिश से नुकसान हुआ है। रविवार की शाम को आंधी चलने के कारण राउरकेला के उदितनगर स्थित उपजिलापाल कार्यालय परिसर में विशाल पेड़ गिर गया। एलआइसी कालोनी में भी बड़ा पेड़ घर के ऊपर गिरा, हालांकि इसमें किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। वेदव्यास मार्ग में भी दो स्थानों पर बड़े पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ था। सुबह पेड़ों को काट कर हटाने के बाद स्थिति सामान्य हुई। सोमवार की शाम करीब चार बजे अचानक बादल छाने के बाद तेज आंधी चली एवं झमाझम बारिश होने से जन जीवन थम गया था। लोग जहां तहां फंसे रहे। बारिश के कारण तहां जहां जल जमाव भी देखा गया। दिन के समय उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे लेकिन शाम को तेज हवा चलने के साथ बारिश होने से लोगों को राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी