डिप्टी सीटीआइ से मारपीट के खिलाफ में लगाया काला बिल्ला

बिहार के दानापुर स्टेशन में गत सोमवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:39 AM (IST)
डिप्टी सीटीआइ से मारपीट के खिलाफ में लगाया काला बिल्ला
डिप्टी सीटीआइ से मारपीट के खिलाफ में लगाया काला बिल्ला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बिहार के दानापुर स्टेशन में गत सोमवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी बोगी में दानापुर आरपीएफ पोस्ट के जवान समरजीत सिंह ने टिकट मांगे जाने पर डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर पंकज कुमार के साथ मारपीट की थी। इस घटना के विरोध में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गनाइजेशन (आइआरटीसीएसओ) के सदस्यों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी की।

राउरकेला रेलवे स्टेशन पर विरोध जता रहे कर्मचारियों ने बताया कि आरपीएफ जवान ने दानापुर स्टेशन में पंकज कुमार के साथ मारपीट की। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर पंकज को पोस्ट ले गया। वहां भी उनके साथ मारपीट की गई। इसके विरोध में रेलवे के सभी डिवीजन में आइआरटीसीएसओ) के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी ड्यूटी की। चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राउरकेला रेलवे स्टेशन में कार्यरत सभी टीटी, टीटीई, सीटीआइ कर्मचारी विरोध में शामिल थे। राउरकेला के अलावा बंडामुंडा, पानपोष, कलुंगा, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा स्टेशनों में भी विरोध जताया गया।

कर्मचारियों ने बताया कि बिहार के आरा स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस की एक्सप्रेस की एसी बोगी एच-1 में आरपीएफ जवान समरजीत सिंह अपने एक साथी के साथ सोमवार को सवार हुआ। जवान का कुछ यात्रियों के साथ विवाद हुआ। सूचना मिलने पर ड्यूटी में तैनात डिप्टी सीटीआइ पंकज कुमार ने उक्त जवान से टिकट दिखाने को कहा तो खुद को आरपीएफ जवान बताकर वह उनसे उलझ गया। ट्रेन दानापुर पहुंचने पर आरपीएफ जवान ने सीटीआइ का कालर पकड़ लिया और ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म में पिटाई करते हुए आरपीएफ पोस्ट तक ले आया। जहां अन्य जवानों ने भी उनके साथ मारपीट की। बाद में वरीय अधिकारियों की पहल पर उन्हें छोड़ा गया। हंगामा बढ़ता देख आरपीएफ जवान फरार हो गया। डीआरएम के निर्देश पर वरीय अधिकारी तथा आरपीएफ कमांडेंट भी मामले की जांच में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी