रिग रोड किनारे प्रशासन ने लगवाया सब्जी बाजार

कोरोना संक्रमण काल में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते प्रशासन की ओर से रिग रोड के किनारे सब्जी दुकानदारों को दुकानें लगाने का सब्जी दुकानदारों को दुकान लगाने को कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:21 AM (IST)
रिग रोड किनारे प्रशासन ने लगवाया सब्जी बाजार
रिग रोड किनारे प्रशासन ने लगवाया सब्जी बाजार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना संक्रमण काल में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते प्रशासन की ओर से रिग रोड के किनारे सब्जी दुकानदारों को दुकानें लगाने का सब्जी दुकानदारों को दुकान लगाने को कहा गया है। सब्जी विक्रेता आरएसपी के सात तल्ला के निकट रिग रोड से ट्रैफिक गेट रिग के किनारे दुकान लगाकर कारोबार करने से लोगों की भीड़ अधिक हो जाती थी। इस कारण कोरोना संक्रमण के और अधिक फैलने का खतरा बना रहता था। इसे ध्यान में रखते हुए रिग रोड किनारे सब्जी बेचने को कहा गया है। अग्रसेन भवन कोविड अस्पताल में तब्दील : कोरोना महामारी का विकराल रूप देख सिविल टाउनशिप स्थित अग्रसेन भवन को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। हाइटेक कोविड अस्पताल के चिकित्सकों व पारा मेडिकल टीम की ओर से मंगलवार से यहां ओपीडी सेवा शुरू की गई। जरूरत के अनुसार यहां निर्मित ऑक्सीजन युक्त 30 बेड वाले कोविड अस्पताल में मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। रोगियों के लिए मुफ्त में भोजन, पानी समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को इलाज की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन युक्त बेड की कमी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के अभाव में किसी भी कोरोना मरीज की जान न जाए इसके लिए भवन को समर्पित करने का निर्णय लिया गया एवं इसके लिए जिलापाल निखिल पवन कल्याण, एडीएम अबोली सुनील नरवाने से अनुरोध किया गया था। एडीएम ने खुद भवन का मुआयना करने के बाद इसे कोविड अस्पताल में तब्दील करने की अनुमति दी। इसके आधार पर मंगलवार से यहां ओपीडी सेवा शुरू की गई है। यहां पंजीकरण कराने के बाद कोरोना जांच की जा रही है। संक्रमित पाए जाने पर लक्षण एवं उनकी हालत को देखते हुए होम क्वारंटाइन में रहकर दवा लेने की सलाह दी जा रही है। मरीज की हालत ठीक नहीं होने पर चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। भवन को कोविड अस्पताल में तब्दील कराने का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों का इलाज मुफ्त में हो एवं कोरोना से सभी की जान बचाई जा सके।

chat bot
आपका साथी