अभा सम्मेलन में आइजीएच के डॉक्टर पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला: झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित भारतीय इस्पात चिकित्सा अ

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2017 02:46 AM (IST)
अभा सम्मेलन में आइजीएच के डॉक्टर पुरस्कृत
अभा सम्मेलन में आइजीएच के डॉक्टर पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में राउरकेला स्टील प्लांट, आरएसपी द्वारा संचालित इस्पात जनरल अस्पताल, आइजीएच की टीम पुरस्कृत हुई है। इस टीम ने कुल चार पुरस्कार जीते हैं। जो सम्मेलन में शामिल प्रतिभागी टीमों में सर्वाधिक है।

इसे लेकर सोमवार को राउरकेला स्टील प्लांट, आरएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीईओ अश्विनी कुमार ने अपने कार्यालय में विजेता चिकित्सकों की टीम को बधाई दी। वहीं आगामी दिनों में भी लगातार सफलता हासिल करने तथा आरएसपी का सम्मान बढ़ाने के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर आइजीएच के निदेशक (प्रभारी) डॉ. एके ¨सह भी उपस्थित थे। रांची में दस से 12 फरवरी तक आयोजित इस सम्मेलन में डॉ. एके ¨सह की देखरेख में आठ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया था। इस टीम ने तीन प्रथम पुरस्कार तथा एक द्वितीय पुरस्कार हासिल किया है। इस सम्मेलन में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए वरिष्ठ उप-निदेशक (नेत्र विज्ञान) डॉ. सोनिया जोशी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी (सूक्ष्म जीव विज्ञान) डॉ. एम. दासगुप्ता ने प्रथम पुरस्कार जीता। चिकित्साधिकारी (आपातकाल एवं ट्रामा केंद्र) डॉ. (मेजर) पीजे राय ने दूसरा पुरस्कार जीता। डॉ. देवाशीष महांत एवं डॉ. (मेजर) पीजे राय ने संयुक्त रूप से क्विज में भाग लिया तथा प्रथम पुरस्कार जीता।

chat bot
आपका साथी