धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली

शहर व आसपास के इलाके में रंगों का त्योहार होली सौहार्दपू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 11:09 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली
धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर व आसपास के इलाके में रंगों का त्योहार होली सौहार्दपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। जगह- जगह फाग तथा नृत्य संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोग फागुन के गीतों के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए एवं मिठाइयां खाई। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी स्थानों पर विभिन्न प्रकार के प्रबंध किए गए थे।

मारवाड़ी समाज ने मनायी होली : मारवाड़ी समाज से जुड़े तीन संगठनों की ओर से हरियाणा भवन परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक साथ होली मनाया।इसमें राजस्थान परिषद, हरियाणा नागरिक संघ व महाराजा अग्रसेन सेवा संघ से जुड़े लोग शामिल हुए। हरियाणा भवन में शामिल लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया एवं होली की शुभकामनाएं दी। हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष मनोज रतेरिया की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में गीत संगीत के साथ लकी ड्रा एवं हाउजी का भी आयोजन हुआ। इसमें सीताराम अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विष्णु दयाल अग्रवाल,बिहारीलाल रतेरिया, नरेश अग्रवाल, राजस्थान परिषद के संतोष पारीक, बद्रीनारायण माहेश्वरी, मांगीलाल बोथरा, तरुण मलानी, अनूप टिबड़ेवाल, अनूप तोदी, महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के हरिओम बंसल, केदार केडिया, सुरेश केजरीवाल समेत अन्य शामिल थे।

एनआइटी राउरकेला में मनाई गई होली : राउरकेला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने धूमधाम से होली मनाई । इस मौके पर होली की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अनिमेश विश्वास ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाए दी। उन्होंने होली पर सभी के जीवन में नया रंग भर देने की कामना की। इस मौके पर एनाआईटी राउरकेला के छात्र छात्राओं ने अभिनव ढंग से कीचड़ से होली खेली। इसके लिए संस्थान के सचिन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान में एक मड पुल कीचड़ का तालाब बनाया गया था ,जहां हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गयी। इसके अलावा एनआइटी के कर्मचारी क्लब में भी होली मनाई गई। इसके लिए खास आयोजन किया गया था।

सौहार्द वातावरण में हर्षोल्लास मना होली पर्व : रेलनगरी बंडामुंडा में रंगों का त्यौहार होली शांति व सौहार्द वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन व होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जबकि बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी, डी केबिन, सी सेक्टर, तिलकानगर आदि जगह पर लोग टोली बनाकर ढोलक-झांझ मजीरा लेकर घूम-घूमकर होली गीत गाते रंग-अबीर लगाकर होली पर्व की शुभ कामना व बधाई देने में देर शाम तक मशगूल रहे। वंही डी सेक्टर स्थित भगत सिंह क्लब मे होली के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गयी थी। जंहा डीजे के धुन व फाग गीतों की महफिल में युवा समुदाय के साथ बुजुर्ग लोग भी शामिल हुए। इनमें सुप्रिया डे, मोनिका सिंह, पूर्णिमा सेन, रीता सिंह, उषा तराई, सोमा डे, लक्ष्मी, एस सरस्वती, गोपाल सिंह, कन्हैया सिंह, विष्णु तराई, एस रामनैया, चंदन तराई, स्वपन तराई, जोगा राव, मनोज सिंह आदि मशगूल रहे।

::::::::::::::::::

बीरमित्रपुर में मनायी गयी होली : बीरमित्रपुर में रंगो का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। चौक चौराहे पर युवा एकत्र होकर रंग खेले व नाचे गये। इस वर्ष दो दिन होली होने के कारण दोनों ही दिन शहर के युवा व आम लोग होली खेलने के लिए निकले। जगह जगह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा लोग एक साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनायी। सड़कों पर भी लोगों को होली खेलते देखा गया। होली हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किये गये थे। खुद आइआइसी आनंद चंद्र माझी युवाओं के साथ जगह जगह रुक कर होली खेले। पुलिस को देख कर भाग रहे युवाओं को रोक कर उन्हें उत्साहित किया एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने का अनुरोध किया।

केपी सेल्स का होली मिलन समारोह : केपी सेल्स की ओर से कचहरी रोड स्थित आकाश गंगा परिसर में कारपेंटर एवं ठेकेदारों को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जीवन जोर क बीएम चितरंजन महंती, मार्केटिग एक्जीक्यूटिव फैजान अहमद उपस्थित थे। इस मौके पर चार श्रेष्ठ कंट्रक्टर सुनील शर्मा, दिलीप शर्मा, संतोष महाराणा, मिथिलेश शर्मा को केपी सेल्स के प्रोपराइटर सुरेन्द्र महाराणा के हाथों सम्मानित किया गया। इसमें शामिल सभी लोगों के लिए खानपान का भी प्रबंध किया गया था। केपी सेल्स के सुरेन्द्र महाराणा ने बताया कि हर ससाल इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें कंट्रक्टर व कारपेंटर शामिल होते हैं एवं कंपनी की ओर से उनका मनोबल बढ़ाया जाता है।

chat bot
आपका साथी