दोस्त को छोड़ने राउरकेला स्टेशन पहुंचे युवक की पिटाई

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की अमानवीय कार्रवाई एक बार फिर से चर्चा में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:08 PM (IST)
दोस्त को छोड़ने राउरकेला स्टेशन पहुंचे युवक की पिटाई
दोस्त को छोड़ने राउरकेला स्टेशन पहुंचे युवक की पिटाई

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की अमानवीय कार्रवाई एक बार फिर से चर्चा में है। गुरुवार की शाम साढ़े चार व पांच बजे के बीच गांधी रोड का एक युवक अपने दोस्तों को रक्सौल जाने वाली ट्रेन में बैठाने राउरकेला स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-1 में खड़ी थी। लेकिन उसके दोस्त नहीं पहुंचे थे। युवक उन्हें फोन कर जानकारी ले रहा था तभी आरपीएफ की एक महिला अधिकारी समेत आधा दर्जन जवान वहां पहुंचे और युवक को पकड़ कर पहले पोस्ट में लाकर उसकी पिटाई करी। इसके आरपीएफ थाना में लाकर भी युवक के साथ मारपीट की गई। बाद में युवक से तीन सौ रुपये जुर्माना लिया तथा सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने के बाद रात करीब आठ बजे उसे छोड़ा गया। घायल युवक को उसके दोस्त राउरकेला सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। इसके बाद युवक इस संबंध में शिकायत करने जीआरपी थाना पहुंचा। इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। बताया गया कि युवक बगैर टिकट प्लेट फार्म में था तथा वह महिला सिपाही से आए दिन छेड़छाड़ करने आता था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर मामले को रफा दफा कर दिया।

हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की क्यों जरूरत आन पड़ी। अगर बगैर टिकट था तो उससे जुर्माना लिया जा सकता था। अगर उसने महिला सिपाही से छेड़छाड़ की तो उसे गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप कर कोर्ट चालन किया जा सकता था। डाक घर का तोला तोड़ कर चोरी : सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव डाक घर का ताला तोड़ कर सामान चुरा लिया गया। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। गुरुवार की रात को अज्ञात लोगों ने डाक घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसने के बाद ट्रेजरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया पर वे सफल नहीं हुए। पार्सल में आए मोबाइल एवं अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। पोस्टमास्टर कार्तिक चंद्र मरेइ के द्वारा इस संबंध में बड़गांव थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन शुरू की है।

chat bot
आपका साथी