Move to Jagran APP

PM Modi Road Show: भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने किया विशाल रोड शो, जनसमुंद में तब्दील हुआ जनपथ; लोगों की उमड़ी भीड़

पीएम मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे हैं और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुवनेश्वर एयरपोर्पट पहुंचे। वहां पर उन्का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधा भाजपा राज्य कार्यलय पहुंचा। कार्यलय से प्रधानमंत्री ने वाणी विहार तक 2.5 किमी तक रोड शो किया। इस दौरान लोगों की जमकर भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भुवनेश्वर की सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 10 May 2024 10:29 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 10:29 PM (IST)
भुवनेश्वर में रोड शो करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi Road Show In Bhubaneswar Odisha: दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भुवनेश्वर एयरपोर्पट पर भव्य स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधा भाजपा राज्य कार्यलय पहुंचा, जहां पर पहले से फुलों से सजी गाड़ी में प्रधानमंत्री सवार हुए और पार्टी ऑफिस के सामने से वाणी विहार तक 2.5 किमी. रोड शो शुरू हुआ।

पीएम के साथ ये लोग रहे मौजूद

प्रधानमंत्री के साथ भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षडंगी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल भी उपस्थित थे। रोड शो शुरू होते ही लोगों ने पुष्प वर्षा शुरू कर दी।

जनपथ को लाइटों से सजाया गया

जनपथ को दोनों तरफ से भव्य तरीके से लाइटों से सजाया गया था। जनपथ जनसमुंद में तब्दील हो गया था। कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं थी। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

राजपथ के दोनों तरफ लाखों लोगों का हुजूम प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को उमड़ा था। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के साथ ही 55 प्लाटुन पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

पीएम मोदी के लिए प्रशंसक लाया मूर्ति

रोड शो में शामिल एक प्रशंसक ने महाप्रभु जगन्नाथ जी के सोना वेश की हाथ से मूर्ति बनाकर लाया था। उक्त प्रशंसक ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को दिल से चाहते हैं, प्रधानमंत्री को यह जगन्नाथ महाप्रभु की सोना वेश वाला चित्र देने आया हूं। आशा की प्रधानमंत्री को इसे देने में सफलता मिलेगी।

लोगों का पीएम के दौरे को लेकर ये है कहना

वहीं अन्य एक महिला ने कहा कि काफी दिनों से ओडिशा में एक ही सरकार चल रही है, ऐसे में ओडिशा में परिवर्तन होना चाहिए। वहीं लोग अपने मोबाइल में प्रधानमंत्री की तस्वीर कैद करने में लगे थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के आने से ओडिशा का विकास होगा।

प्रधानमंत्री रोड शो करने के बाद राजभवन पहुंचे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद प्रधानमंत्री शनिवार को दो जगहों पर ओडिशा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें-

PM मोदी के नक्शेकदम पर ओडिशा का 'चायवाला' लड़ेगा विधानसभा चुनाव, इस सीट से दाखिल किया नामांकन

Odisha की इन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, पढ़िए किस उम्मीदवार ने कहां से भरा पर्चा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.