लायंस अस्पताल में 85 मरीजों का आपरेशन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लायंस क्लब वेदव्यास की ओर से सिविल टाउन में संचालित लायंस नेत्र

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 02:48 AM (IST)
लायंस अस्पताल में 85 मरीजों का आपरेशन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लायंस क्लब वेदव्यास की ओर से सिविल टाउन में संचालित लायंस नेत्र अस्पताल में साल का आठवां निश्शुल्क मोतिया¨बद आपरेशन शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये 85 मरीजों का सफल आपरेशन के बाद बुधवार को दवा व चश्मा देकर छुट्टी दी गई।

लायंस नेत्र अस्पातल की ओर से बणई समेत अन्य क्षेत्रों में शिविर लगाकर मोतिया¨बद के मरीजों की पहचान की गई थी। 24 अक्टूबर को बणई, कोइड़ा व झारसुगुड़ा क्षेत्र से आये 85 मरीजों को भर्ती लिया गया। यहां के चिकित्सक डा. अलोक पति, डा. सुनीता सामल एवं डा. ललित सोरेन के द्वारा सभी का सफल आपरेशन किया गया। बुधवार को सभी को चश्मा व दवा देकर छुट्टी दी गई। मरीजों को आंखों की विशेष देखभाल की सलाह भी दी गई। कार्यक्रम में लायंस क्लब वेदव्यास के अध्यक्ष वेनीगोपाल मालानी, अस्पातल के चेयरमैन सुनील गौतम, को-चेयरमैन ऋषि आर्या, साइट फ‌र्स्ट चेयरमैन अतुल संघवी, हरिओम बंसल, दर्शन ¨सह छाबड़ा, एकल अभियान के रंजीत स्वाईं व जीवन साहू आदि लोग मौजूद थे। क्लब के अध्यक्ष वेनीगोपाल मालानी ने यह जानकारी दी और बताया कि अगला शिविर 3 नवंबर को लायंस अस्पताल सिविल टाउनशिप में लगाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी