नुआगांव में दंतैल हाथी का उत्पात, चार घर तोड़े

कुतरा ब्लाक अंतर्गत नुआगांव पंचायत क्षेत्र में दंतैल हाथी का उत्पात फिर से शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:41 PM (IST)
नुआगांव में दंतैल हाथी का उत्पात, चार घर तोड़े
नुआगांव में दंतैल हाथी का उत्पात, चार घर तोड़े

जासं, राउरकेला : कुतरा ब्लाक अंतर्गत नुआगांव पंचायत क्षेत्र में दंतैल हाथी का उत्पात फिर से शुरू हो गया है। देर रात को झुंड से बिछड़ा एक हाथी नुआगांव आया एवं जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने मुंडापाड़ा के मिलन गुड़िया, तुरसिंह सुरीन, लुहरापाड़ा के जुएल बुड, दारंगपाड़ा के सुनील केरकेटटा के घरों को तोड़ने के साथ सामान नष्ट कर दिया। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। गांव के लोगों ने किसी तरह हाथी को गांव से खदेड़ा। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची तथा प्रभावितों को सरकारी नियमानुसार क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया है। जयकुदर गांव में किसान का घर तोड़कर अनाज चट कर गए गजराज : रायबोगा थाना अंतर्गत जयकुदर गांव में गुरुवार की रात को एक हाथी ने किसान का घर तोड़ दिया एवं अनाज चट कर गया। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। वन विभाग कर्मी सुबह वहां पहुंचकर छानबीन की। रात करीब एक बजे एक हाथी जयकुदर गांव के बिरंगाटोला में गया। वहां मार्शल डुंगडुंग के घर को उजाड़ने के साथ ही वहां रखे धान व अन्य अनाज खाने के साथ ही सामान नष्ट कर दिया। हाथी के आने पर लोग किसी तरह भाग निकले। बाइक नहीं देने पर लगा दी आग : नया बाजार के गिरधारी बस्ती में एक युवक ने पड़ोसी से बाइक मांगी थी। इनकार करने पर गुस्से में उसने बाइक में आग लगा दी। इस संबंध में प्लांट साइट थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। निरंजन साह की बाइक थी। गुरुवार को पड़ोसी प्रदीप यादव ने उससे बाइक मांगी थी। जरूरी काम होने के कारण निरंजन ने बाइक देने से इंकार कर दिया। रात करीब नौ बजे वह गिरधारी बस्ती में ही बाइक लेकर गया था। बाइक एक घर के सामने खड़ी कर वह अंदर गया था। कुछ देर बाद जब बाहर आया तो देखा कि बाइक में जल रही है। निरंजन की शिकायत पर प्रदीप को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी