अंबे है मेरी मां, दुर्गा है मेरी मां..

इस्पात नगरी राउरकेला समेत पूरे जिले में शारदीय नवरात्र के साथ दुर्गापूजा की धूम है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 08:41 PM (IST)
अंबे है मेरी मां, दुर्गा है मेरी मां..
अंबे है मेरी मां, दुर्गा है मेरी मां..

जेएनएन, राउरकेला : इस्पात नगरी राउरकेला समेत पूरे जिले में शारदीय नवरात्र के साथ दुर्गापूजा की धूम है। राजगांगपुर के साथ सुंदरगढ टाउन, बीरमित्रपुर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी दुर्गाेत्सव को लेकर उल्लास का माहौल है। बुधवार को महाष्टमी होने से पूजा पंडालों में माता की पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शाम के समय पूजा पंडालों में मां का दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ी।

महाष्टमी पर इस्पात नगरी राउरकेला के टेलीफोन भवन, सेक्टर-2, सेक्टर-1 (ओल्ड), सेक्टर-16, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6 एच ब्लॉक समेत सेक्टर-3 में स्वर्ण जयंती वर्ष पर बना पंडाल समेत अन्य पूजा पंडालों में मां का दर्शन करने के लिए दोपहर बाद से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। खासकर इन पंडालों के पास मीना बाजार व मेला लगने के कारण लोगों की ज्यादा भीड़ रही। अन्य पंडालों में भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। राउरकेला के अलावा राजगांगपुर के सुभाष चौक, गोपीनाथ मंदिर गली, पहाड़ी मंदिर, लिपलोई व अन्य स्थानों पर बने पूजा पंडालों में काफी गहमागहमी रही। सुंदरगढ़ टाउन में अस्पताल चौक, मेनरोड, रंगाढिपा के साथ आसपास इलाकों में दुर्गाेत्सव को लेकर उत्साह का माहौल रहा। बिसरा ब्लॉक के अति नक्सल प्रभावित जराईकेला मे दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा यहां भव्य पंडाल का निर्माण करने समेत शक्ति की देवी मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा भक्तों को लुभा रही है। बुधवार को महाअष्टमी पर इन पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना करने के लिए जराईकेला समेत आसपास के करीब दो दर्जन गांव के हजारो भक्तों की भीड़ उमड़ी। यहां पूजा कमेटियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद सेवन कार्यक्रम समेत स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता के साथ 20 अक्टूबर को आर्केष्ट्रा का आयोजन होगा। पूजा के सफल आयोजन मे कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ राहा, सचिव मनोज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष आलोक शुक्ला समेत सुधांशु पांडे, पदमन नाग, संतोष महतो, नवल सिंह, पूर्ण घोष, बबुआ महाराज, मंटू दुबे, प्रवीर सेन, साधु सेन आदि सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा बिसरा मे भी दुर्गा पूजा उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। संबलपुर जिले के बामड़ा में महाष्टमी पर घर-घर में कुमारी कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। इसके समेत उपहार भी प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी