जल निकासी की मांग पर कोलाघाट में प्रदर्शन

जल निकासी समेत कुल 15 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 10:24 PM (IST)
जल निकासी की मांग पर कोलाघाट में प्रदर्शन
जल निकासी की मांग पर कोलाघाट में प्रदर्शन

जासं, खड़गपुर : जल निकासी समेत कुल 15 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट स्थित बीडीओ दफ्तर के समक्ष एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम प्रदर्शन किया। इस दौरान जल जमाव वाले इलाकों से अविलंब पानी निकालने की व्यवस्था की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व नारायण चंद्र नायक, मधुसूदन बेरा, विश्वरूप अधिकारी, जन्मजय मन्ना आदि ने किया। वक्ताओं ने कहा कि सोयादिघी खाल समेत कई अन्य नहरों से फैले पानी से प्रखंड के कई गांव जलमग्न है। इन इलाकों से बारिश के जमा पानी को निकालने की व्यवस्था शुरू करनी होगी। प्रदर्शन का दौरान सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहर खाने से हुई छात्रा की मौत का मामला भी उठाया गया और दोषियों को कठोर दंड के साथ पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई। मांगे न माने जाने पर पथावरोध की धमकी भी दी गई।

chat bot
आपका साथी