आठवें दिन भी आइजीएच से नहीं उठा ठेका श्रमिक का शव

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की न्यू प्लेट मिल के ठेका श्रमिक की मौत के आठवें दिन भी अनुकंपा नियुक्ति व मुआवजा पर सहमति नहीं बन पाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 06:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 06:04 AM (IST)
आठवें दिन भी आइजीएच से नहीं उठा ठेका श्रमिक का शव
आठवें दिन भी आइजीएच से नहीं उठा ठेका श्रमिक का शव

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की न्यू प्लेट मिल के ठेका श्रमिक की मौत के आठवें दिन भी अनुकंपा नियुक्ति व मुआवजा पर सहमति नहीं बन पाई। राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ परिवार के सदस्य व ग्रामीण इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) के मोर्ग हाउस के पास धरना दिया। मांगों पर विचार नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने के जिद पर वे अड़े हैं।

टांगरपाली थाना अंतर्गत नुआडेरा बस्ती निवासी रायसेन मुंडारी आरएसपी की न्यू प्लेट मिल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। परिवार वालों के अनुसार विगत 11 फरवरी की रात को वह सी शिफ्ट की ड्यूटी पर गया था। कार्य क्षेत्र में ही उसकी तबीयत खराब हो गई एवं इलाज के लिए आइजीएच में भर्ती कराया गया था। सुबह परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई और जब वे आइजीएच पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ के महासचिव रमेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अमर महंती ने श्रमिक की विधवा मालहम मुंडारी को अनुकंपा नियुक्ति, ठेका संस्था से 12 लाख रुपये मुआवजा तथा पेंशन की मांग प्रबंधन के समक्ष रखी है। लेकिन सहमति नहीं बन पाई है। इसे लेकर धरना में मृतक के पांच व छह साल के दो बच्चे, 70 साल की बूढ़ी मां और ग्रामीण भी शामिल हैं। शहर की तीन बस्तियों में मृत मिले कौवे : एक बार फिर से शहर में पक्षियों की मौत होने लगी है। हालांकि पक्षियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। छेंड़ निकट बागबुड़ी बस्ती, सिंहटोला और दांडियापाली अंचल में तीन से अधिक कौवे मृत पाए गए। इस संबंध में पशु चिकित्सक डा. प्रसन्न महाराणा ने बताया कि कौवों के मरने के संबंध में उनको कोई शिकायत नही मिली है। वर्तमान के समय में कोहरे के साथ अचानक से ठंड बढ़ने के कारण कौवों की मौत होने की संभावना होने की बात कही।

chat bot
आपका साथी