ठेकेदार व अभियंता पर सांठगांठ का आरोप

जरंगलोइ पंचायत में कनीय अभियंता एवं ठेकेदार के बीच सांठगांठ होने के कारण विक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 02:47 AM (IST)
ठेकेदार व अभियंता पर सांठगांठ का आरोप
ठेकेदार व अभियंता पर सांठगांठ का आरोप

बड़गांव : जरंगलोइ पंचायत में कनीय अभियंता एवं ठेकेदार के बीच सांठगांठ होने के कारण विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए वार्ड मेंबर व सरपंच ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों को पंचायत के विकास कार्य से अलग रखने का भी आग्रह किया है। कहा है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सामूहिक इस्तीफे दे देंगे। शुक्रवार को बीडीओ से मिलने पहुंचे सरपंच टंकधर नायक, वार्ड सदस्य इस्त्राइल तियू, खगेश्वर साहू, अनीता रोहिदास, सुनीता किसान, जयंती लकड़ा, बसंती कालो, सुचिता आइंद, पूर्ण चंद्र नायक, अंजना वनछोर, रमेश जयपुरिया आदि ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर बताया कि इससे पहले 11 मई को ब्लॉक चेयरमैन पुष्पलता ¨मज से भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर, इस संबंध में कनीय अभियंता ए प्रधान ने बताया कि झारमुंडा एवं जरंगलोइ चेकडैम निर्माण के लिए ले-आउट एवं मापी के समय विभिन्न कारणों से सरपंच व वार्ड मेंबर को नहीं बुलाया जा सका था। इन योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी