एनआइटी में कोस्मोपॉलिटिन ने मचाई धूम

देश के विभिन्न राज्यों की कला एवं संस्कृति को लेकर राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान एनआइटी राउरकेला में बहुभाषी सांस्कृतिक महोत्सव कोस्मोपॉलिटन का आयोजन किया गया है। एनसीसी ग्राउंड में तीन दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। एनआइटी के निदेशक अनिमेष विश्वास डीन छात्र कल्याण समिति एस. चक्रवर्ती ने इसका उद्घाटन किया एवं इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:00 PM (IST)
एनआइटी में कोस्मोपॉलिटिन ने मचाई धूम
एनआइटी में कोस्मोपॉलिटिन ने मचाई धूम

जागरण संवाददता, राउरकेला : देश के विभिन्न राज्यों की कला एवं संस्कृति को लेकर राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला में बहुभाषी सांस्कृतिक महोत्सव कोस्मोपॉलिटन का आयोजन किया गया है। एनसीसी ग्राउंड में तीन दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एनआइटी के निदेशक अनिमेष विश्वास व डीन छात्र कल्याण समिति एस चक्रवर्ती ने इसका उद्घाटन किया एवं आयोजन सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।

भारत में कला एवं संस्कृति की विविधता एवं एक मंच पर इसके प्रदर्शन के उदेश्य से यहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके उद्घाटन समारोह में एनआइटी के कुलसचिव प्रो. पीके दास, प्रो. माया दास, धीरेन्द्र मल्लिक, पंडित डा. देवेन्द्र नाथ शतपथी, एसएस महंती, उपाध्यक्ष फिल्म एंड म्यूजिक सोसाइटी प्रो. एसएन आलम, प्रो. आरएन बेहरा, एसएसी अधिकारी निलिनी निहार नायक मंचासीन थे। तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक ओडिशी, कत्थक, कुचीपुड़ी, भारत नाट्यम, कालबेलिया, रासलीला, छऊ, पुतलीनाच, डांडिया, दंड, झूमर, लोग कीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, सितार एवं तबला वादन, मृदंग वादन, वीणा वादन, हिदुस्तानी वोकल, ओडिशी वोकल आदि कार्यक्रम होंगे। इसमें बांग्ला न्यू इयर, मराठी विवाह गीत, हिन्दुस्तानी अ‌र्द्ध शास्त्रीय संगीत, नाटक सीता स्वयंवर आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा। एनआइटी के विद्यार्थी इसका आनंद ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी