आरएसपी के क्रेन ऑपरेटर ने डीजीएम पर तानी पिस्टल

स्ट्राइक में काम करने के बावजूद ड्यूटी में अनुपस्थिति दर्शाने से नाराज आरएसपी कर्मचारी क्रेन ऑपरेटर बी केरकेटटा ने अपने अधिकारी डीजीएम पीके स्वाई पर पिस्टल तान दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:17 AM (IST)
आरएसपी के क्रेन ऑपरेटर ने डीजीएम पर तानी पिस्टल
आरएसपी के क्रेन ऑपरेटर ने डीजीएम पर तानी पिस्टल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्ट्राइक में काम करने के बावजूद ड्यूटी में अनुपस्थिति दर्शाने से नाराज आरएसपी कर्मचारी क्रेन ऑपरेटर बी केरकेटटा ने अपने अधिकारी डीजीएम पीके स्वाई पर पिस्टल तान दी। सीआइएसएफ के जवानों ने किसी तरह से उसे काबू करने के साथ पिटाई किए जाने से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरएसपी में क्रेन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत बी केरकेटटा पिछले दिनों हुई कर्मचारियों की स्ट्राइक में शामिल नहीं होकर ड्यूटी किया था। इसके बावजूद उसे अनुपस्थित दर्शाया गया और उसका वेतन काट दिया गया। सोमवार को वह अपने साथ पिस्टल लेकर पहुंचा और काम के दौरान डीजीएम पीके स्वाई को सामने पाकर उनपर पिस्टल तान दी। यह देख अन्य कर्मचारियों ने उस पर काबू करने की कोशिश की। लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस बीच सीआइएसएफ के कर्मचारी वहां पहुंच गए और उन्होंने उसे काबू करते हुए उसकी पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया।

लैंपस प्रमुख को पिस्तौल दिखा धमकाया : बड़गांव सहकारिता समिति (लैंपस) के प्रमुख प्रभात कुमार बिसी को एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में बड़गांव थाने में शिकायत के बाद पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

फुलवारी गांव निवासी लैंपस प्रमुख प्रभात कुमार बिसी का ट्रैक्टर लेकर चालक बड़गांव आया था। रात करीब दस बजे स्थानीय दो युवक वहां पहुंचे और उसे रोक लिया। यह खबर मिलने पर प्रभात भी वहां पहुंचा एवं हस्तक्षेप किया। दोनों युवकों ने पहले तो उसे धमकाया। इसी बीच एक युवक घर जाकर पिस्तौल लेकर आया और प्रभात को जान से मार डालने की धमकी दी। बाद में दो युवक वहां आए और समझा कर घर ले गए।

chat bot
आपका साथी