रक्तदान कर मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामना

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 74 वें जन्म दिन पर बीजू जनता दल की ओर से रक्तदान शिविर लगाकर बधाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:39 PM (IST)
रक्तदान कर मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामना
रक्तदान कर मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामना

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 74वें जन्म दिन के अवसर पर राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल बिल्डिग (एमसीएच) में बुधवार को बीजू जनता दल (बीजद) से जुड़े जीवन बिदु संगठन द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चले शिविर में कुल 511 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। 10:35 बजे तक 74 लोगों के रक्तदान करने के उपरांत भी मुख्य अतिथि सुकिदा विधायक तथा बीजद के जिला पर्यवेक्षक प्रीतिरंजन घडेई शिविर में नहीं पहुंच पाए। विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्रा तथा विभिन्न संगठन, संस्थाओं से जुड़े सदस्यों सहित शहरवासियों ने रक्तदान कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन का उपहार दिया। हालांकि अतिथियों के नहीं पहुंचने के कारण लोग कुछ मायूस दिखे। सुबह 10:35 बजे सम्मानित अतिथि विधायक शारदा नायक शिविर में पहुंचे तथा रक्तदान कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित किया। विधायक ने आरजीएच सीएमओ दीनबंधु पंडा समेत अन्य शहरवासियों के साथ मिलकर बीजू पटनायक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। बुजुर्गों को सम्मान देने उन्हें एक कमरे में ठहराने, अल्पाहार देने तथा रक्तदान की समुचित व्यवस्था की। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि प्रीतिरंजन घड़ई 12 बजे पहुंचे तथा रक्तदाताओं को गुलदस्ता भेंटकर प्रोत्साहित किया। शिविर आयोजन में डॉ पंडित साहू, ब्लड बैंक के कर्मचारी सहित आनंद महांती, शैलेंद्र मारोठिया, मो. खालिद, प्रवीण गर्ग, राजेश अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, जसविदर सिंह गोल्डी, प्रतीक कयाल, गगन पंड़ा, सुदाम दास, कुनो बिहारी दास, बुलू महांती, रंजीत नायक, गौरी गुप्ता, अजीत खंड़वाल, बिकास शुक्ला, संतोष गुप्ता, सुभाष स्वांई, मो. अलीम, ब्रजेश महतो, विशू दे, सुशांत परिड़ा, पिकु जायसवाल, मो. अलीम, सुशांत परिड़ा प्रमुख का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी