राउरकेला कोर्ट क्लीन, ग्रीन रखने का संकल्प

राउरकेला के बिरजापाली स्थित कोर्ट परिसर में रविवार को क्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:25 PM (IST)
राउरकेला कोर्ट क्लीन, ग्रीन रखने का संकल्प
राउरकेला कोर्ट क्लीन, ग्रीन रखने का संकल्प

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला के बिरजापाली स्थित कोर्ट परिसर में रविवार को क्लीन एंड ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत वकील एवं न्यायाधीशों ने सफाई अभियान चलाया एवं इसे साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।

ओडिशा हाईकोर्ट के निर्देश पर राउरकेला बार एसोसिएशन ने क्लीन एंड ग्रीन कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत रविवार को कार्यक्रम शुरू किया। एडीजे रवीन्द्र कुमार दास की अगुवाई में सुबह वकील व जजों ने बिरजापाली स्थित कोर्ट परिसर में पहुंचकर सफाई की। इसमें फेमिली जज एसपी मिश्रा, सब जज सीनियर डिविजन नरेश महंती, एसडीजेएम अभय दास, जेएमएफसी रूलर विश्व कल्पिता महंती, सिविल जज जूनियर डिविजन एस मिश्रा, मजिस्ट्रेट लिपिका साहू, एस मंडल, वकील संघ के अध्यक्ष रमेश बल, सचिव अक्षय साहू, अनुश्या पंडा, पवित्र जेना, सुरेन्द्र मसंत, सत्य शर्मा अन्य अधिकारी व अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में सफाई अभियान चलाया एवं हर सप्ताह कोर्ट परिसर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात फेमिली जज एसके मिश्र ने कही। इसमें सभी अधिवक्ताओं से सहयोग करने का अनुरोध भी उन्होंने किया।

chat bot
आपका साथी