कोयलनगर में खुला स्वोलेन मिडब्रेन एक्टीवेशन स्कूल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बच्चों की छठी इंद्री के विकास के लिए कोयलनगर सी-40 में स्वोल

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 06:36 PM (IST)
कोयलनगर में खुला स्वोलेन मिडब्रेन एक्टीवेशन स्कूल

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

बच्चों की छठी इंद्री के विकास के लिए कोयलनगर सी-40 में स्वोलेन मिडब्रेन एक्टीवेशन स्कूल खोला गया है। स्कूल के प्रमुख बंडामुंडा स्थित ज्ञानोदय विद्यालय के सचिव विभूति कुमार गुप्ता ने अमर भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान बताया कि उनके विद्यालय में बच्चों की छठी इंद्री को विकसित करने का कार्य किया जाएगा। इसके जरिए बच्चे आंखों में पट्टी बांधकर भी रंग, व्यक्ति, सामग्री की पहचान कर पाएंगे। इसके लिए कोलकाता के देवब्रत गोराई को प्रशिक्षक रखा गया है। गोराई जापान में दो वर्षों तक रहकर कोर्स करने के बाद यहां बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व गोराई ने खड़गपुर से आइआइटी एवं दिल्ली से एमटेक करने के बाद इस क्षेत्र में कदम रखा। गोराइ के अलावा प्रशिक्षक के रूप में सुश्री चक्रवर्ती भी बच्चों को यह हुनर सिखाएंगी।

chat bot
आपका साथी