बीरेन सेनापति ने नहीं पकड़ी कल्याणी की राह

चुनाव के मौके पर शहर के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:38 AM (IST)
बीरेन सेनापति ने नहीं पकड़ी कल्याणी की राह
बीरेन सेनापति ने नहीं पकड़ी कल्याणी की राह

जागरण संवाददाता, राउरकेला : चुनाव के मौके पर शहर के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय की करीब एक महीने बाद गुरुवार को शहर वापसी होने के बाद से भाजपा व बीजद प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय और बागियों ने उनके आवास कल्याणी पर जाकर मुलाकात की। सभी का एक ही उद्देश्य था। आगामी चुनाव में खुद का कल्याण यानि जीत हासिल करना। इन सबके बीच राउरकेला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेन सेनापति का कल्याण के लिए कल्याणी की राह न पकड़ना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

गुरुवार को दिलीप राय से मुलाकात करने वालों में राउरकेला से बीजद प्रत्याशी शारदा प्रसाद नायक, भाजपा के निहार राय, रघुनाथपाली विधानसभा से बीजद के सुब्रत तराई, भाजपा के जगबंधु बेहरा, शारदा के खिलाफ नामांकन भरने के बाद नाम वापस लेने वाली बीजद की बागी मिनती देवता, सुंदरगढ़ लोकसभा से बीजद की प्रत्याशी सुनीता बिस्वाल शामिल हैं। सभी ने अलग-अलग समय में मुलाकात की। प्रत्याशियों को दिलीप से जीत का आशीर्वाद मिला या नहीं, कोई प्रत्याशी खुलकर बताने को तैयार नहीं है।

वहीं, राउरकेला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेन सेनापति ने खुद को इन सबसे दूर रखा। इसके पीछे माना जा रहा है कि बीरेन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए राय के खिलाफ लगातार हमला करते रहे हैं। संभव है उन्हें राय से मिलना मुनासिब न लगा हो।

chat bot
आपका साथी