चोरी की स्कूटी व बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

रघुनाथपाली थाना क्षेत्र से चुराई गई दो स्कूटी व दो बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 09:51 PM (IST)
चोरी की स्कूटी व बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार
चोरी की स्कूटी व बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रघुनाथपाली थाना क्षेत्र से चुराई गई दो स्कूटी व दो बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। रघुनाथपाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस की ओर से जाल बिछाया गया था। जांच के दौरान पता चला कि सेक्टर-15 थाना क्षेत्र के सेक्टर-16 के डी ब्लॉक में रहने वाले सौभाग्य नायक उर्फ लिटू बाइक चोरी कर रखा है। उसके पानपोष ट्रक पार्किंग के पास छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक हीरो स्पलेंडर प्रो, एक हीरो ईएफ डीलक्स बाइक, एक होंडा एवाइजर व एक एक्टिवा स्कूटी जब्त किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बणई में युवक से 20 हजार की लूट : बणई स्टेट बैंक शाखा से रुपये निकाल कर दुकान से दवा खरीद रहे युवक से बाइक सवार लुटेरों ने 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। टेंडरा गांव निवासी केशव चंद्र साहू ने शुक्रवार को बणई स्टैट बैंक से 20 हजार रुपये निकाले और पैदल पास की दवा दुकान में जाकर दवा खरीद रहा था। तभी दो युवक बाइक से पीछा करते हुए वहां पहुंचे और उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी