नीट की परीक्षा में 88.7 फीसद परीक्षार्थी शामिल

नेशनल इलिजिबिटी कम एंट्रांस टेस्ट (नीट) की परीक्षा रविवार को शहर के पांच केंद्रों में कड़ी सु़रक्षा के बीच संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 11:20 PM (IST)
नीट की परीक्षा में 88.7 फीसद परीक्षार्थी शामिल
नीट की परीक्षा में 88.7 फीसद परीक्षार्थी शामिल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नेशनल इलिजिबिटी कम एंट्रांस टेस्ट (नीट) की परीक्षा रविवार को शहर के पांच केंद्रों में कड़ी सु़रक्षा के बीच संपन्न हुई। इसमें 88.74 फीसद उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन किया गया। इसके लिए परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र में पहुंचना पड़ा।

नोडल अधिकारी व उत्कलमणि गोपबंधु इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग के प्रिसिपल पीसी रथ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी नियमों का पालन कराया गया। राउरकेला सरकारी स्वयंशासित कॉलेज में 160, डीएवी स्कूल में 420, दीपिका इंग्लिश स्कूल में 480, गुरुनानक पब्लिक स्कूल में 600, डेमिट्स झीरपानी में 300 समेत कुल 1960 परीक्षार्थियों के बैठने का प्रबंध किया गया था। राउरकेला समेत बलांगीर, देवगढ़, कालाहांडी, क्योंझर, कोरापुट, मलकानगिरी तथा अन्य क्षेत्रों से कुल 1766 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी