सरकारी स्कूलों के 78 फीसद छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित

कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 12:11 AM (IST)
सरकारी स्कूलों के 78 फीसद छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित
सरकारी स्कूलों के 78 फीसद छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सरकार के निर्देश अनुसार स्कूलों की पढ़ाई ऑन लाइन करने की व्यवस्था की गयी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले गरीब तबके के 78 फीसद से अधिक बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन एवं नेट की सुविधा नहीं होने के कारण वे पढा़ई से वंचित हो रहे हैं। जिले के कई ब्लाक शिक्षा अधिकारियों ने भी इस संबंध में रिपोर्ट दिये हैं।

राउरकेला उदितनगर कलस्टर में 3966 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें उदितनगर टाउन हाईस्कूल, डेली मार्केट टाउन हाईस्कूल, कल्याणी देवी हाईस्कूल, बसंती विद्यापीठ शामिल हैं। ऑन लाइन पढ़ाई के लिए व्हाट्स एप ग्रुप तैयार कर विवरण प्रस्तुत किया गया इसमें करीब 1400 विद्यार्थी ही जुड़ पाये। अधिकतर विद्यार्थियों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं हैं एवं वे ऑन लाइन शिक्षा से नहीं जुड़ पा रहे हैं। आदिवासी बहुल बिसरा ब्लाक का कोई भी विद्यार्थी इससे नहीं जुड़ा है। जराईकेला के मात्र 10 फीसद छात्र इससे जुड़े हैं। बच्चों को ऑन लाइन शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से क्लस्टर मास्टर रिसोर्स पर्सन नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक क्लस्टर मास्टर रिसोर्स पर्सन भी नियुक्त किये गये हैं। इस तरह 17 ब्लाक में कुल 85 रिसोर्स पर्सन जिले में नियुक्त हैं। माइक्रोशॉफ्ट टीम एप पर विजुअल क्लास की व्यवस्था है पर विद्यार्थियों तक यह सेवा नहीं पहुंच पा रही है।

chat bot
आपका साथी