दो संस्थाओं के प्रयास से 43 यूनिट रक्त संग्रह

विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच तथा जीवनि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 06:43 AM (IST)
दो संस्थाओं के प्रयास से 43 यूनिट रक्त संग्रह
दो संस्थाओं के प्रयास से 43 यूनिट रक्त संग्रह

जागरण संवाददाता, राउरकेला: विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच तथा जीवनबिदू ने संयुक्त रूप से राउरकेला सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाकर 43 यूनिट रक्त संग्रह किया। मौके पर शिविर में नियमित रक्तदान करने वाले दस रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

आरजीएच के निदेशक डा. दीनबंधु पंडा ने शिविर के आयोजन से मरीजों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्मी में रक्त की भारी कमी हो जाती है। लिहाजा इस तरह के शिविर से जरूरतमंद मरीजों को रक्त मिल पाता है। दोनों संगठनों का आभार भी उन्होंने जताया। उनके साथ डा.एस कवि शतपथी, ब्लड बैंक प्रभारी डा. पंडित साहु भी शामिल रहे। शिविर में बतौर अतिथि राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक, समाजसेवी कमल अग्रवाल ने रक्तदाताओ को प्रोत्साहित किया। साथ ही नियमित रक्तदान करने वाले दस रक्तदाताओं क्रमश: हिमांशु नायक, गीता प्रसाद, सरोज पात्र, सौमेंद्र नायक, शंकर जेना, अनिमेष पति, संजय अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, गोदावरी पात्र व सुनील अग्रवाल को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में मायुमं के अध्यक्ष प्रतीक क्याल, रक्त संयोजक संजय मित्तल, सह संयोजक अमृत अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सचिव रविकांत शर्मा , कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, सह सचिव मोहित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, पीआरओ नरेश सिघल, रवि अग्रवाल, कैलाश मित्तल, प्रित्तुल मित्तल, प्रतीक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, बसंत अग्रवाल तथा जीवन बिदू की ओर से सुशांत परिडा, अनिल मल्लिक, प्रफुल्ल नाग, संजीव जेना, निरंजन चौधरी, भरत दास, विचित्रा बारीक, रीना बारीक, मोनालिसा बारीक, प्रभात नायक व संतोष नायक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी