सेंट्रल कमेटी में बढ़े बीएमएस की भागीदारी, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दुर्गापूजा की तारीख नजदीक आने के साथ राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियो

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:07 PM (IST)
सेंट्रल कमेटी में बढ़े बीएमएस की भागीदारी, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दुर्गापूजा की तारीख नजदीक आने के साथ राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों को बोनस का इंतजार है। आगामी 15 अक्टूबर को दिल्ली में उत्पादन उत्पादकता संयुक्त कमेटी की बैठक प्रस्तावित है। कर्मचारियों को इस बैठक से बहुत उम्मीदें हैं। बैठक सेल के कारपोरेट ऑफिस की बजाए दिल्ली स्थित एक होटल में होने वाली है। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने पूजा से पहले कर्मचारियों को बोनस की मांग तेज कर दी है। इसी मुहिम के तहत बीएमएस की स्थानीय यूनियन ने सेंट्रल कमेटी की बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कंपनी के प्रशासनिक भवन का घेराव किया। कंपनी प्रबंधन की ओर से सेंट्रल के लिए स्थानीय यूनियन के एक प्रतिनिधि का नाम भेजा गया। राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने मांग रखी है कि केंद्रीय कमेटी में बीएमएस सेंट्रल के तीन तथा स्थानीय यूनियन के एक प्रतिनिधि सहित सदस्य संख्या चार होनी चाहिए। यूनियन प्रतिनिधियों के विरोध के बाद प्रबंधन वन प्लस वन के फार्मूले पर सहमत हो गया लेकिन यूनियन अब भी इससे संतुष्ठ नहीं है। यूनियन ने प्रबंधन को इस मसले पर 48 घंटे का समय दिया है। कहा है कि अगर इस समय सीमा के अंतर्गत उनका थ्री प्लस वन का फार्मूला स्वीकार नहीं किया जाता तो वह फिर आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में उत्तम कुमार दास मजूमदार, हिमांशु शेखर, दिलीप पटनायक सहित करीब 200 लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी