बस स्टैंड में सेल्स टैक्स विभाग का छापा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रायपुर से बस के जरिये बिना टैक्स भुगतान कर सामान लाने की सूचना पर मंगल

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 06:13 PM (IST)
बस स्टैंड में सेल्स टैक्स विभाग का छापा

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

रायपुर से बस के जरिये बिना टैक्स भुगतान कर सामान लाने की सूचना पर मंगलवार को सेल्स टैक्स विभाग की विशेष टीम ने छापेमारी की। 20 बंडल से अधिक रेडीमेड कपड़ा व साड़ी जब्त किया एवं 58 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया।

बसों के जरिये रायपुर समेत विभिन्न शहरों से व्यवसायिक संस्थानों के माल आयात कर सेल्स टैक्स की चोरी की जा रही है। इसकी गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह सीटीओ डीके शतपथी की अगुवाई में विभागीय टीम ने न्यू बस स्टैंड पहुंची लक्ष्मी बस की जांच की। इसमें 20 बंडल से अधिक साड़ी व रेडीमेड कपड़े थे। इनका सेल्स टैक्स भुगतान नहीं किया गया था। विभागीय टीम के द्वारा सामान जब्त कर लिया गया फिर 58 हजार रुपये जुर्माना वसूली के बाद उन्हें छोड़ा। छापेमारी में एसीटीओ डी मल्लिक, पीसी नायक के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि सेल्स टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी