70 लाख की हेराफेरी में उद्यान विभाग अधिकारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बसंती कालोनी स्थित एनजीओ पीआ के द्वारा कृषि उद्यान विभाग के जरिये खाद,

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 07:14 PM (IST)
70 लाख की हेराफेरी में उद्यान विभाग अधिकारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

बसंती कालोनी स्थित एनजीओ पीआ के द्वारा कृषि उद्यान विभाग के जरिये खाद, बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने में 70 लाख की हेराफेरी के मामले में मंगलवार को विजिलेंस टीम ने उद्यान विभाग के सहायक निदेशक सुशील कुमार सेठ को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं तथा दो फरार हैं।

राउरकेला कृषि उद्यान विभाग की ओर से एनजीइओ पीआ के जरिये नुआगांव प्रखंड के किसानों को खाद, बीज, मशरूम खेती के लिए सामग्री तथा अन्य सामान उपलब्ध कराये गये थे। इसमें हेराफेरी की शिकायत पर विजिलेंस विभाग की ओर से कांड संख्या 91/2014 व 93/2014 पर मामला दर्ज किया गया था। जांच में 70 लाख रुपये की हेराफेरी का पता चला था एवं इस मामले में 20 दिसंबर 2014 को एनजीओ पीआ के मैनेजर सीमांचल नायक, नुआगांव प्रखंड के कल्याण संप्रसारण अधिकारी पूर्णचंद्र माझी को गिरफ्तार किया गया था। इसमें संलिप्त उद्यन विभाग के सहायक निदेशक सुशील कुमार सेठ का इस बीच पद्मपुर तबादला हो गया था। सोमवार को वे राउरकेला आये थे। इसकी खबर मिलने पर विजिलेंस इंस्पेक्टर भाष्कर प्रुष्टि व पीके आइंद ने टीम के साथ पहुंचकर गिरफ्तार किया। इस मामले में नुआगांव के सुशांत कुमार दास एवं शारदा नायक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी