हड़ताल आज, ट्रेड यूनियन एकजुट

जागरण संवाददाता, राउरकेला : केंद्र सरकार की श्रमिक नीति समेत अन्य मुद्दों को लेकर घोषित 2 सितंबर क

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 07:06 PM (IST)
हड़ताल आज, ट्रेड यूनियन एकजुट

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

केंद्र सरकार की श्रमिक नीति समेत अन्य मुद्दों को लेकर घोषित 2 सितंबर के देशव्यापी हड़ताल को राउरकेला में सफल बनाने के लिए विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि एकजुट हो गए हैं। मंगलवार को बिसरा चौक पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने आम लोगों से हड़ताल को सफल बनाने के लिए समर्थन मांगा। सीटू, राउरकेला मजदूर सभा, राउरकेला श्रमिक संघ, एआइटीयूसी समर्थित राउरकेला स्टील मजदूर यूनियन, ऑल इंडिया यूटीयूसी समर्थित राउरकेला वर्कर्स यूनियन ने हड़ताल में अपना समर्थन देने की घोषणा की है। हड़ताल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने किए हैं। अलग-अलग इलाकों में सरकारी व निजी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई है।

--------

बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, यातायात व शिक्षण संस्थान बंद रखने की अपील

हड़ताल को समर्थन दे रहे अलग-अलग संगठनों ने लोगों को 2 सितंबर को अपील की है कि वह अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें। यातायात वाहन, बाजार, सरकारी व निजी कार्यालय तथा शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की अपील की गई है। तय किया गया है कि विभिन्न संगठन अलग-अलग गुट में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी