बिजली समस्या पर वेस्को आफिस घेराव

जागरण संवाददाता, राउरकेला : अघोषित बिजली कटौती बंद करने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 06:35 PM (IST)
बिजली समस्या पर वेस्को आफिस घेराव

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

अघोषित बिजली कटौती बंद करने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को भाजपा की ओर से वेस्को यूटिलिट के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव किया। सुविधा नहीं मिलने पर बिजली शुल्क भुगतान बंद कराने की चेतावनी पार्टी की ओर से दी गई है।

शहर में अघोषित बिजली कटौती बंद करने, व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार से अनुदान लेने, पुराने ट्रांसफार्मर व तार को बदलने, राउरकेला में बिजली विभाग का स्टोर बनाने, राउरकेला में आश्यकता के अनुसार ट्रांसफार्मर रखने, फ्यूज काल सेंटर को अधिक सक्रिय बनाने, पीएचईडी के लिए अलग बिजली लाइन देने, बस्ती क्षेत्रों में जर्जर तार व खंभों को बदलने आदि मांगों को लेकर भाजपा की ओर से वेस्को यूटिलिटी के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग पर शीघ्र विचार नहीं होने पर आंदोलन तेज करने तथा बिजली शुल्क भुगतान बंद करने की चेतावनी दी है। भाजपा नेताओं में निहार राय, रघु बल, धीरेन सेनापति, रंजीत नायक, प्रमिला दास, रमेश बल, भीम महतो, रसीद असलम, इरशाद खान, रमेश महंती, अशेष महंती, ¨बदर ¨सह, श्रीधर नायक, स्मिता नायक, मुन्ना खान आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी