भाड़ा को लेकर चालक व सवारी में तूतू-मैंमैं

राउरकेला: शहर के मुख्य मार्ग पर गुरुवार को लेकर टेंपो चालक तथा एक सवारी में तूतू-मैंमैं हो गई। लेकिन

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 07:05 PM (IST)
भाड़ा को लेकर चालक व सवारी में तूतू-मैंमैं

राउरकेला: शहर के मुख्य मार्ग पर गुरुवार को लेकर टेंपो चालक तथा एक सवारी में तूतू-मैंमैं हो गई। लेकिन टेंपो चालक ने अपनी मर्जी के अनुसार ही भाड़ा लिया। इसे लेकर टेंपो में सफर करने वाले सवारियों में रोष देखा जा रहा है। गुरुवार के दोपहर दो बजे मुख्य मार्ग के लाल बि¨ल्डग चौक से बंडामुंडा अंचल का संजय ¨सह चौधरी पेट्रोल पंप के पास आने के लिए टेंपो में सवार हुआ था। यहां पहुंचने के बाद उसने सात रुपये भाड़ा दिया तो चालक ने कहा कि भाड़ा दस रुपये होता है। जिस पर संजय ने रोजाना सात रुपये में यहां आने की बातकर रेट चार्ट दिखाने को कहा। लेकिन चालक ने रेट चार्ट न होने की बात कही तथा दस रुपये ही लेने को लेकर अड़ा रहा। जिससे दोनों में तूतू-मैंमैं होने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहां जुटे लोगों ने भी आटो चालक की मनमानी पर नाराजगी जताई। लेकिन टेंपो चालक सवारी से दस रुपये वसूलने के बाद ही वहां से रवाना हुआ। शहर में भाड़ा को लेकर टेंपो चालक की मनमानी को लेकर शहर के लोगों में रोष है तथा आंचलिक परिवहन अधिकारी, आरटीओ से इसके प्रति ध्यान देने की मांग हो रही है।

chat bot
आपका साथी