जगदा में रात्रि गश्त की मांग तेज

राउरकेला: झीरपानी थाना अंचल के जगदा में असामाजिक तत्वों के बढ़ते उत्पात से वहां के लोग त्रस्त है। खा

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 07:21 PM (IST)
जगदा में रात्रि गश्त की मांग तेज

राउरकेला: झीरपानी थाना अंचल के जगदा में असामाजिक तत्वों के बढ़ते उत्पात से वहां के लोग त्रस्त है। खासकर शाम से लेकर देर रात तक जगदा अंचल में इन तत्वों की ओर से जहां-तहां अड्डा जमाने से खासकर महिलाओं व युवतियों का सड़क पर चलना मुहाल होता जा रहा है। इसकी रोकथाम करने के लिए यहां पुलिस की गश्त तेज करने की मांग हो रही है। जलदा वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इसके प्रति पुलिस के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।

इसे लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कक्कड, मधु महापात्र की अगुवाई में 18 सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने झीरपानी थाना के एएसआइ आरके प्रधान से बातचीत की। जिसमें जगदा अंचल में घरों से लगातार हो रही चोरियां तथा असामाजिक तत्वों के उत्पात से उन्हें अवगत कराया गया। इसकी रोकथाम करने के लिए रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। जिस पर श्री प्रधान ने इस बाबत प्रभावी पहल का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी